इंग्लैंड के ओपनर्स को टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सहित खिलाड़ियों ने घेरा तो झगड़े पर दिनेश कार्तिक ने लिए मजे, कहा - यही तो हम सभी को...

इंग्लैंड के ओपनर्स को टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सहित खिलाड़ियों ने घेरा तो झगड़े पर दिनेश कार्तिक ने लिए मजे, कहा - यही तो हम सभी को...
शुभमन गिल और जैक क्रॉली

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मचा हंगामा

IND vs ENG : जैक क्रॉली पर भड़के शुभमन गिल

IND vs ENG : लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत में हंगमा खड़ा हो गया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने समय काटने के लिए जब मैदान में हल्की सी गेंद हाथ में लगने पर फिजियो बुलाया तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल नाराज हो गए और उनके साथ बाकी खिलाड़ी भी इंग्लैंड के ओपनर्स पर हावी हो गए. जिसके चलते लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन मैदान में काफी हंगाम हुआ और इस पर दिनेश कार्तिक ने लेकिन मजे लिए. 

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा ?

अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन मचने वाले इसी घमासान के दौरान स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने वाले दिनेश कार्तिक ने कहा, 

आखिरकार हम सभी यही तो देखना चाहते थे. एक खेल में आक्रामकता, जुनून. दोनों टीमें जीत के लिए बेताब और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. 

वहीं माइकल एथर्टन ने कहा, 

मैदान में काफी कहासुनी हुई लेकिन मुझे किसी चीज का ऐतराज़ नहीं है. ये एक जबरदस्त मुकाबला था और आपको खिलाड़ियों को थोड़ी छूट देनी ही होगी.