लॉर्ड्स में घमासान के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने शुभमन गिल को विराट कोहली जैसा बताकर सुनाया, कहा - किसी को अंगुली दिखाकर वो...

लॉर्ड्स में घमासान के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने शुभमन गिल को विराट कोहली जैसा बताकर सुनाया, कहा - किसी को अंगुली दिखाकर वो...
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अंगुली दिखाते विराट और शुभमन गिल

Story Highlights:

Lords Test Match Fight : लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन मचा हंगामा

Lords Test Match Fight : शुभमन गिल को लेकर जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा ?

Lords Test Match Fight : लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत में जब 16 मिनट का खेल बाकी था तो इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका मिला. लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 10 मिनट के ब्रेक के बाकी छह मिनट के समय को भी बर्बाद करना चाहा तो उनका पंगा टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से हो गया. गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को अंगुली दिखाई और काफी कुछ सुनाया. इस तरह मचने वाले घमासान पर अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने कप्तान गिल को पिछले कप्तान यानि विराट कोहली जैसा बताकर सुना दिया.  


जोनाथन ट्रॉट ने गिल को बताया कोहली जैसा 

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल को लेकर कहा, 

हमें नहीं पता कि इंग्लैंड जब फील्डिंग कर रही थी तो क्या चल रहा था. क्या वो अटैकिंग गेम दिखा रहे थे. लेकिन एक कप्तान के तौरपर मुझे शुभमन गिल की एक्टिंग पसंद आई. आप माहौल बना सकते हैं. 


जोनाथन ट्रॉट ने आगे विराट कोहली का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में पिछले कप्तान जैसा यानि कोहली की तरह बताया. ट्रॉट ने कहा, 

किसी पर अंगुली उठाना और बहुत अटैकिंग होना, ये सब कुछ ठीक उसी तरह है. जैसे पिछले कप्तान विरोधी टीम का सामान करने से पहले करते थे. मैं मैदान में अधिक प्रतिस्पर्धी और सख़्त होने के साथ हूं. लेकिन कभी-कभी आपको इन सब चीजों से ऊपर उठना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें :-