IND vs ENG: 'क्या उन्होंने कप्तानी सही से की?', शुभमन गिल मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच बुरी तरह घिरे, अब कप्‍तानी पर उठे सवाल

IND vs ENG: 'क्या उन्होंने कप्तानी सही से की?', शुभमन गिल मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच बुरी तरह घिरे, अब कप्‍तानी पर उठे सवाल

Story Highlights:

दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल की कप्‍तानी पर सवाल खड़े किए.

कार्तिक ने गिल की कप्‍तानी को खराब बताया.

शुभमन गिल मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच बुरी तरह से घिर गए हैं. पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में टीम की हालत के बाद गिल की कप्‍तानी पर सवाल खड़े होने लगे है. उनकी कप्‍तानी की आलोचना हो रही है.पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि गिल शायद इस बात का आनंद ले रहे होंगे कि वह कप्तान हैं और कई तरीकों से स्थिति को कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन वह हमेशा अपनी रणनीतियों को सही नहीं बना पाए और कुछ फैसलों पर फिर से सोचेंगे.

मुझे लगता है कि वह इस बात का आनंद ले रहे हैं कि वह कप्तान हैं क्योंकि वह कई मायनों में कहानी को कंट्रोल कर सकते हैं.क्या उन्होंने अपनी कप्तानी सही की? मुझे नहीं लगता. कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां वह पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि मैं इसे और बेहतर कर सकता था.

कार्तिक ने आगे कहा- 

प्लेइंग इलेवन चुनने से लेकर उन्होंने जिस तरह के गेंदबाज़ी बदलाव किए, सब कुछ मायने रखता है.

गिल ने अब तक सीरीज की आठ पारियों में 99.57 की शानदार औसत से 697 रन बनाए हैं. गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भारत की पारी को संभालने की कोशिश कर रही है. दूसरी पारी में जीरो पर दो विकेट गंवाने के बाद गिल और राहुल चौथे दिन स्‍टंप होने तक क्रीज पर टिके रहे और 174 रन की पार्टनरशिप की. गिल 78 रन और राहुल 87 रन बनाकर नॉटआउट हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर मुकाबले में मजबूत पकड़ बनाई.

IND vs ENG : करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट मैच में क्यों नहीं मिली जगह? बैटिंग कोच ने कहा - गौतम गंभीर और...