IND vs ENG : करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट मैच में क्यों नहीं मिली जगह? बैटिंग कोच ने कहा - गौतम गंभीर और...

IND vs ENG : करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट मैच में क्यों नहीं मिली जगह? बैटिंग कोच ने कहा -  गौतम गंभीर और...
नेट्स सेशन के दौरान करुण नायर

Story Highlights:

IND vs ENG : करुण नायर नहीं खेल रहे हैं चौथा टेस्ट

IND vs ENG : करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मिला मौका

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से करुण नायर को बाहर कर दिया गया. जबकि उनकी जगह साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया. हालांकि साई भी कुछ ख़ास नहेने कर सके और पहली पारी में 61 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में शून्य पर चलते बने. ऐसे में करुण नायर को टीम इंडिया से क्यों बाहर किया गया. इस पर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया.

कौन सा खिलाड़ी खेलेगा और कौन सा नहीं खेलेगा, इसका फैसला गौतम गंभीर और कप्तान मिलाकर करते हैं. लेकिन करुण ने इस सीरीज़ में ख़राब बल्लेबाज़ी नहीं की. उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, बस टीम प्रबंधन को लगा होगा कि तीन टेस्ट के बाद बदलाव ज़रूरी है. इसका मतलब यह नहीं कि हम उसे बैक नहीं करते.

8 साल बाद भी इम्पैक्ट नहीं डाल सके करुण नायर

करुण नायर की बात करें तो आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई थी. नायर लेकिन पहले तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में कुछ ख़ास नहीं कर सके और एक भी बार फिफ्टी नहीं जड़ सके. जिसके चौथे चौथे करो या मरो के मैच में नायर को बाहर करके साई को फिर से मौका दिया गया. हांकी इससे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा और साई भी दोनों पारी मिलाकर 61 रन ही बना सके. जिससे टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से दूसरी पारी में 137 रन पीछे है और भारत को अगर सीरीज में बने रहना है तो चौथा टेस्ट बराबरी पर समाप्त करना होगा.

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant : ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट

IND VS ENG: इंग्लैंड के सामने चौथे दिन दीवार बन खड़े हुए गिल- राहुल, 669 रन के जवाब में भारत अभी भी 137 रन पीछे