Dukes Ball Controversy : इंग्लैंड की ड्यूक्स बॉल पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का फूटा गुस्सा, कहा - पिछले पांच सालों से ये लोग...

Dukes Ball Controversy : इंग्लैंड की ड्यूक्स बॉल पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का फूटा गुस्सा, कहा - पिछले पांच सालों से ये लोग...
अंपायर से बहस के दौरान शुभमन गिल और आकाश दीप

Story Highlights:

Dukes Ball Controversy : ड्यूक्स बॉल को लेकर इंग्लैंड में हंगामा

Dukes Ball Controversy : इंग्लैंड में गेंद बदलने से टीम इंडिया को हुआ नुकसान

Dukes Ball Cntroversy : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इसके दूसरे दिन ड्यूक्स गेंद को लेकर हंगामाँ खड़ा हो गया. क्योंकि जैसे ही दूसरी नई गेंद सिर्फ 10 ओवर के बाद खराब हो गई तो टीम इंडिया को गेंद का शेप बिगड़ने के चलते उसे बदलना पड़ा और फिर बाद में बाकी तीन विकेट लेने के लिए भारत को 100 से अधिक रन देने पड़ गए. इस तरह मैच में गेंद के चलते इंग्लैंड ने कहीं न कहीं वापसी की तो उनके पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का गुगुस्स्सा ड्यूक्स गेंद बनाने वाली कंपनी पर फूटा. 

क्रिकेट बॉल एक शानदार विकेटकीपर की तरह होनी चाहिए, जिसे काभूत ही कम नोटिस किया जाता है. हम गेंद के बारे में बहुत अधिक बातचीत कर रहे हैं   क्योंकि इसमें समस्या है. इसके शे बहुत जल्दी खराब हो रही है. ये स्वीकार नहीं है और ऐसा लगता है कि पिछले पांच साल से ये हो रहा है. ड्यूक्स के साथ समस्या जारी है और इसे सुधारना होगा. एक गेंद को 80 ओवर तक चलना चाहिए ना कि सिर्फ 10 ओवर तक. 

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 387 रन 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के एक समय टीम इंडिया ने 271 रन पर सात विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ ने 51 रन की पारी खेली तो ब्रायडन कार्स ने भी 56 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने दमदार वापसी करते हुए भारत के सामने पहली पारी में 387 रन का मजबूत स्कोर बनाया. अब टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैच में अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो हर हाल में बड़ा टोटल बनाना होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल लॉर्ड्स के मैदान में गेंद बदलने के चक्कर में अंपायर से भिड़े तो सुनील गावस्कर भी भड़क उठे, कहा - ये तो 10 ओवर पुरानी नहीं...

जो रूट का 'काल' बने जसप्रीत बुमराह, टेस्ट क्रिकेट में उनके खिलाफ इस कारनामे को अंजाम देने वाले बने पहले गेंदबाज