रवि शास्त्री ने क्या कहा ?
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम ने ओवर फेंकने में काफी देर लगाई. जिससे आईसीसी ने उनपर स्लो ओवर रेट के तहत एक्शन लिया और दो डब्ल्यूटीसी अंक काटे. जबकि इसके अलावा बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया. इंग्लैंड के अंक कटने पर रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा,
ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी के पहले साइकिल में इसका पता चला था और ऐसा होना दुखद है. भारत के खिलाफ उनको स्लो ओवर रेट के चलते अंक गंवाने पड़े थे और वह दूसरे स्थान से बाहर हो गए थे. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने पहले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. इसलिए आपको इन सब चीजों के बारे में पता होना चाहिए और कुछ ऐसे मैच होंगे जहां उनको इसकी भरपाई करनी पड़ेगी.
रवि शास्त्री ने आगे कहा,
मुझे लगता है कि स्लो ओवर रेट से ज्यादा वैसे तो आपको जीत के बारे में सोचना चाहिए . अगर आप जीत प्रतिशत पर ध्यान देते हैं तो आखिरी छह महीने में कोशिश करके खुद को ढाल सकते हैं. आपको देखना होगा कि वैसे वह दो अंक पा सकते हैं. लेकिन जीतना ज्यादा जरूरी है. अगर आप जीते रहेंगे तो फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.