भारत ने एजबेस्टन में तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, लेकिन फिर भी बाज नहीं आए माइकल वॉन, अब कर दी नई भविष्यवाणी

भारत ने एजबेस्टन में तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, लेकिन फिर भी बाज नहीं आए माइकल वॉन, अब कर दी नई भविष्यवाणी
बेन स्टोक्स का विकेट लेने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

माइकल वॉन ने कहा कि इंग्लैंड की सीरीज जीतेगा

वॉन ने कहा कि इंग्लैंड को कुछ अलग खेल दिखाना होगा

IND VS ENG: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नया इतिहास बना दिया है. एजबेस्टन के मैदान पर जो अब तक नहीं हुआ था वो टीम इंडिया ने कर दिखाया और इंग्लैंड को 336 रन से मात दी. इस हार के बाद इंग्लैंड और बैजबॉल की पोल खुल चुकी है. वहीं पूर्व क्रिकेटर्स भी इंग्लैंड की टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वान का घमंड अभी भी नहीं टूटा है. माइकल वॉन को अभी भी यकीन है कि भारतीय टीम को सीरीज में 3-1 से हार मिलेगी. 

आकाश दीप के 10 विकेट हॉल के पीछे क्या सिराज का हाथ? पुजारा के सामने बीच इंटरव्यू में कूदकर कहा - तूने बताया नहीं कि मैंने...

इंग्लैंड अभी भी 3-1 से सीरीज जीतेगी: वॉन

टेलीग्राफ के लिए कॉलम लिखते हुए वॉन ने कहा कि, पिछले तीन सालों में इस टीम ने अलग खेल दिखाया है और कमाल किया है. वहीं ये टीम अगले 6 महीनों में और शानदार खेल दिखा सकती है. हेडिंग्ले में लग रहा था कि इसमें सुधार हो गया है और हम इसे बैजबॉल विद ब्रेन्स कह रहे थे. लेकिन इस टेस्ट में इंग्लैंड को एकतरफा हार मिली है. हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के अलावा भारतीय टीम हर मायने में इंग्लैंड की टीम पर भारी पड़ी है.

वॉन ने आगे कहा कि, इंग्लैंड के इस प्रदर्शन से मुझे काफी ज्यादा चिंता हो रही है. पहला टेस्ट देखने के बाद मुझे लगा था कि उन्होंने ये साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है. उस जीत में टीम ने खास किया था लेकिन वहां किस्मत का भी रोल था. ऐसे में अगले टेस्ट में इंग्लैंड को कुछ अलग करना होगा. 

वॉन ने अंत में कहा कि, इंग्लैंड को एक जीत के अलावा भी अपने खेल को निखारना होगा. एक हफ्ते के प्रदर्शन पर आप पूरी तरह निर्भर नहीं हो सकते हो. कई बार आप मैच किस्मत से जीत जाते हो. लेकिन इस तरह की सीरीज और एशेज में वैसा नहीं होगा. ये अनुभवी टीम है और इसके खिलाड़ी समय के साथ आगे बढ़ रहे हैं.