'मैंने लंबे समय तक गौतम गंभीर से बात की थी', कुलदीप यादव को पूरे इंग्लैंड सीरीज में क्यों नहीं खिलाया गया, पूर्व क्रिकेटर का खुलासा

'मैंने लंबे समय तक गौतम गंभीर से बात की थी', कुलदीप यादव को पूरे इंग्लैंड सीरीज में क्यों नहीं खिलाया गया, पूर्व क्रिकेटर का खुलासा
ट्रेनिंग के दौरान कुलदीप यादव

Story Highlights:

दीप दासगुप्ता ने बड़ा बयान दिया है

दीप दासगुप्ता ने कहा कि, भारत को बैटर्स की जरूरत थी इसलिए कुलदीप नहीं खेले

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कुलदीप यादव फिलहाल चर्चा में हैं क्योंकि पूरे इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.  कुलदीप जब टीम से बाहर थे तब कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए थे. इंग्लैंड की टीम हर बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना रही थी. दीप दासगुप्ता ने एक्स पर गौतम गंभीर और भारतीय टीम मैनेजमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड करना होगा मैनेज

दीप दासगुप्ता ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, बुमराह हर फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बॉलर हैं.  लेकिन उनके वर्कलोड को सही ढंग से मैनेज करना होगा. बुमराह पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे इसकी आदत नहीं डालनी चाहिए. इस तरह की चीजें जब सामने आती हैं तो सही नहीं लगती. बुमराह और भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत में ही कह दिया था कि, ये गेंदबाज सिर्फ तीन मैच ही खेलेगा. और अंत में हुआ भी कुछ ऐसा ही. टीम मैनेजमेंट बुमराह को चोट से बचाना चाहती थी.

हैरी ब्रूक‍ ने मुंह से च्यूइंग गम निकाल कान के पीछे चिपकाया, फिर चबा लिया, ओवल टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज के अजीब तरीके का Video आया सामने