भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान अंतिम मैच ओवल के मैदान में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैदान में रोमांचक जीत दर्ज की तो इस मैच के पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्युरेटर ली फोर्टिस के बीच पंगा हो गया था. गंभीर और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को पिच से ढाई मीटर दूर रहने के लिया कहा गया तो उनकी क्युरेटर से बहस हो गई थी. जबकि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम को पिच तक जाने से नहीं रोका गया. इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने गंभीर को सही जुबान का इस्तेमाल करने की सलाह दी तो अब उनको भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने झाड़ दिया.
टीम इंडिया का हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर को पिच के करीब जाकर उसे देखने का पूरा हक़ था. उनकी टीम जब भारत आती है तो ना सिर्फ कोच बल्कि खिलाड़ी और इसके अलावा उनकी मीडिया भी पिच का आकलन करती है. उन लोगों को कोई कुछ नहीं कहता. लेकिन जब हम इंग्लैंड में होते हैं तो नियम अलग हो जाते हैं.
वेंगसरकर ने आगे हेडन को जवाब देते हुए कहा,
अगर कोई क्यूरेटर किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी या कोच को मैच से पहले पिच से दूर रहने को कहता है. तब क्या हेडन या कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इसे अच्छी तरह से ट्रीट करेगा. अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता, तो वे भी क्यूरेटर के साथ ऐसा ही बर्ताव करते.
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 35 रन और चार विकेट के रोमांच में छह रन से करीबी जीत दर्ज की थी. जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी. जिसे चलते टीम इंडिया जीत कर नहीं तो हार कर भी नहीं लौटी.
ये भी पढ़ें :-