PAK vs WI : बाबर, रिजवान सबका बुरा हाल, वेस्टइंडीज ने 2263 दिन बाद पाकिस्तान को वनडे में चखाया हार का स्वाद

PAK vs WI : बाबर, रिजवान सबका बुरा हाल, वेस्टइंडीज ने 2263 दिन बाद पाकिस्तान को वनडे में चखाया हार का स्वाद
बाबर आजम को क्लीन बोल्ड करने के बाद जेडन सील्स

Story Highlights:

पाकिस्तान की टीम को मिली हार

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने साल 2019 के बाद वनडे में हराया

पाकिस्तान की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था. लेकिन वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने बाजी पलट दी. पाकिस्तान के लिए उनके बैटिंग ऑर्डर में शामिल रिजवान, बाबर आजम, साइम अयूब और अब्दुल्ला शफीक जैसे बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे पाकिस्तान की टीम 171 रन ही 37-37 ओवर के मैच (बारिश के चलते डीएल नियम के तहत) में बना सकी. इसके बाद भी बारिश का खलल जारी रहा तो 35 ओवर में वेस्टइंडीज को 181 रन का लक्ष्य दिया गया और इसे उनकी टीम ने 33.2 ओवर में हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई और वेस्टइंडीज ने 2263 दिन बाद पाकिस्तान के सामने कोई वनडे जीत दर्ज की है. पिछली बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 मई 2019 को आखिरी वनडे जीत दर्ज की थी.

वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से दर्ज की जीत

वहीं पाकिस्तान की पारी के बाद फिर से बारिश आई तो चेज करने के लिए वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 181 रन का टारगेट मिला. जिसमें उनकी भी शुरुआत भी नहीं रही और 48 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद लेकिन रोस्टोन चेस ने 47 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 49 रन की नाबाद पारी खेली और जस्टिन ग्रीव्स ने 31 गेंद में एक छक्के से 26 रन बनाए. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 45 रनों का योगदान दिया. जिससे वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 184 रन बनाने के साथ 10 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान के लिए दो-दो विकेट हसन अली और मोहम्मद नवाज ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य को लेकर कह दी जरूरी बात, बोले- कहना मुश्किल है कि...

छत्तीसगढ़ के युवक ने खरीदी सिम फिर आने लगे कोहली-डिविलियर्स के कॉल, रजत पाटीदार की वजह से हुआ खेला, जानिए दिलचस्प कहानी