करुण नायर के दोहरे शतक से भारत ने 557 रन के विशाल स्कोर से कसा शिकंजा तो इंग्लैंड ने भी दिया माकूल जवाब

करुण नायर के दोहरे शतक से भारत ने 557 रन के विशाल स्कोर से कसा शिकंजा तो इंग्लैंड ने भी दिया माकूल जवाब
इंडिया ए के लिए दोहरा जड़ने के बाद करुण नायर

Story Highlights:

इंडिया ए ने बनाया 557 रन का विशाल स्कोर

इंग्लैंड लायंस ने भी दिया करार जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों के सीरीज के आगाज से पहले इंडिया ए की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. जहां पर खेले जाने वाले पहले फर्स्ट क्लास मैच में इंडिया ए से खेलते हुए करुण नायर का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 281 गेंदों में 26 चौके और एक छक्के से 204 रन की बेमिसाल पारी खेलकर खुद को टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दावा ठोक दिया. जिससे इंडिया ए ने पहली पारी में 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया. इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस ने टॉम हैंस के शतक से तगड़ा पलटवार किया और दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 237 रन बनाए और वह अभी 320 रन से पीछे है. 


करुण नायर ने ठोका दोहरा 

मैच के दूसरे दिन करण नायर और जुरेल ने फिर से पारी का आगाज किया. तभी जुरेल शतक से चूक गए और 120 गेंद में 11 चौके व एक छके से 94 रन बनाकर चलते बने. जिससे चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी का अंत हुआ. जबकि नायर ने 281 गेंद में 26 चौके और एक छक्के से 204 रन की मैराथन पारी खेली. उनके अलावा अंत में 27 रन शार्दुल ठाकुर तो 32 रन हर्ष दुबे ने भी बनाए और नितीश रेड्डी का बल्ला खामोश रहा वह सात रन ही बना सके. जिससे इंडिया ए ने 125.1 ओवर में 557 रन का विशाल टोटल बनाया. 

टॉम हैंस के शतक से इंग्लैंड का पलटवार 


इंडिया ए की बैटिंग के बाद इंग्लैंड लायंस की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज बेन मैकिनी 16 रन पर चलते बने. जबकि इसके बाद एमिलियो गे ने 90 गेंद में 46 रन बनाए और हर्ष दुबे का शिकार बन गए. लेकिन एक छोर पर सलामी बल्लेबाज टॉम हैंस ने शानदार शतक जड़ा और दूसरे दिन के अंत तक 147 गेंदों पर 11 चौके से 103 रन बनाकर नाबाद रहे और उनके साथ मैक्स होल्डन भी 64 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे इंग्लैंड ने करारा जवाब देते हुए दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 237 रन बना लिए थे. भारत के लिए एक-एक विकेट अंशुल कंबोज और हर्ष दुबे ने झटके. 

ये भी पढ़ें :-