IND vs ENG : करुण नायर को सरफराज खान की जगह क्यों चुना? अगरकर ने कोहली का नाम लेकर बता दिया मास्टरप्लान

IND vs ENG : करुण नायर को सरफराज खान की जगह क्यों चुना? अगरकर ने कोहली का नाम लेकर बता दिया मास्टरप्लान
करुण नायर और सरफराज खान

Story Highlights:

IND vs ENG :करुण नायर को टेस्ट टीम इंडिया में मिली जगह

IND vs ENG : सरफराज खान हुए बाहर

Karun Nair vs Virat Kohli : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज अगले माह 20 जून से होना है. इससे पहले इंडिया ए की टीम जहां इंग्लैंड में दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी, वहीं इसके बाद टेस्ट टीम इंडिया अपने दौरे का आगाज करेगी. जिसके लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट टीम से जब सरफराज खान को बाहर किया गया तो कई फैंस को ये बात पसंद नहीं आई, जबकि करुण नायर को आठ साल बाद मौका मिला. 

अजीत अगरकर ने करुण नायर को क्यों चुना ?

दरअसल, सरफराज खान ने टेस्ट टीम इंडिया के लिए पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान में डेब्यू किया था. तबसे लेकर अभी तक वह छह टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 371 रन 37.10 के औसत से दर्ज हैं. जिसमें एक शतक भी उनके नाम है. सरफराज खान ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 

अब सरफराज खान को बाहर करके उनकी जगह फॉर्म में चलने वाले 33 साल के करुण नायर को शामिल करने के बाद अजीत अगरकर ने कहा, 

ये बात सब जानते हैं कि किसी के साथ फेयर होता है तो किसी के साथ अनफेयर होता है. इस मूमेंट में करुण नायर घरेलू क्रिकेट में काफी अधिक रन बनाकर आ रहे हैं और उन्होंने काफी काउंटी क्रिकेट इंग्लैंड में खेला है. विराट कोहली के जाने से नंबर चार या फिर मिडिल ऑर्डर में हमें एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी तो उनको चुना गया. इससे टीम को मदद मिलने वाली है. 

वहीं सरफराज खान को लेकर अगरकर ने आगे कहा, 

सरफराज खान को मैं जानता हूं कि उन्होंने शतक जमाया लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कुछ रन नहीं आ रहे थे. कभी-कभी मैनेजमेंट को ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं. 

8 साल बाद करुण नायर की वापसी 


वहीं करुण नायर की बात करें तो भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच उन्होंने साल 2017 में धर्मशाला के मैदान में खेला था. इसके आठ साल बाद उनकी टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई है. करुण नायर अभी तक भारत के लिए छह टेस्ट मैच में 374 रन बना चुके हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है. नायर अब इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

रोहित-कोहली की जगह लेने टेस्ट टीम इंडिया में आए ये तीन धुरंधर, एक को 8 साल बाद मिला मौका