IND vs ENG : शुभमन गिल ने टीम इंडिया में किये चार बड़े बदलाव, अर्शदीप सिंह डेब्यू से चूके, जानें Playing XI

IND vs ENG : शुभमन गिल ने टीम इंडिया में किये चार बड़े बदलाव, अर्शदीप सिंह डेब्यू से चूके, जानें Playing XI
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने जीता टॉस

IND vs ENG : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैदान में होना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं. काले बादलों के बीच इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अपनी टीम में जहां बीते दिन ही चार बदलाव किए और उनके कप्तान बेन स्टोक्स मैच से बाहर हैं. वहीं टीम इंडिया मेंभी तमाम बदलाव देखने को मिले.

सीरीज बचाने का अंतिम मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट मैच में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने दूसरे एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया था. भारत की ये एजबेस्टन के मैदान में पहली टेस्ट जीत भी बनी थी. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की हार से टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. जबकि चौथा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज के अंतिम मैच को जीतकर उसे ड्रॉ पर समाप्त करके बिना हारे इंग्लैंड से वापस आना चाहेगी.

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप.

इंग्लैंड की Playing XI:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.