'कोई कंफ्यूजन नहीं है, शुभमन गिल अपने प्‍लान को लेकर...', प्‍लेइंग इलेवन सेलेक्‍शन को लेकर कप्‍तान की आलोचना पर यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान

 'कोई कंफ्यूजन नहीं है, शुभमन गिल अपने प्‍लान को लेकर...',  प्‍लेइंग इलेवन सेलेक्‍शन को लेकर कप्‍तान की आलोचना पर यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान
यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल

Story Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में 87 रन बनाए.

शुभमन गिल ने लगातार दूसरा शतक लगाया.

एजबेस्‍टन टेस्‍ट में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए थे.

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान शुभमन गिल के चयन के फैसले का समर्थन किया. पांच मैचों की सीरीज में भारत के 0-1 से पिछड़ने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण मैच के लिए आराम दिया गया. उनकी जगह आकाश दीप को शामिल किया गया. टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि टीम मैनेजमेंट का मानना ​​है कि बुमराह को लॉर्ड्स में अधिक उपयुक्त परिस्थितियां मिलेंगी.

अविश्वसनीय पारी. टीम को लेकर कोई भ्रम नहीं है. वह (शुभमन) इस बारे में बहुत क्‍लीयर हैं कि वह क्या करना चाहते हैं. वह बल्ले से कमाल के रहे हैं.

जायसवाल ने एक बार फिर शुरुआत में ही लय हासिल कर ली थी, उन्होंने अपनी 87 रनों की पारी में 13 चौके लगाए. करुण नायर (31) और ऋषभ पंत (25) अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे, जबकि नितीश रेड्डी (1) क्रिस वोक्स की तेज निप-बैकर से आउट हो गए. जायसवाल ने कहा-

मैंने वास्तव में इसका (बल्लेबाजी का) आनंद लिया. मैंने सत्र दर सत्र खेलने की कोशिश की और फिर रन बनाने के मौके का फायदा उठाया. उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और विकेट थोड़ा नम था. हम - ऋषभ पंत, गिल, केएल राहुल और मैं - एक साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं.

IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी की हाहाकारी पारी, 31 गेंदों पर उड़ाए 86 रन, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात