भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन बारिश के चलते ओवर्स का नुकसान हुआ है. सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते खेल शुरू होने में लगभग दो घंटे की देरी हुई. भारत के समय के हिसाब से दोपहर साढ़े तीन बजे से खेल शुरू होना था लेकिन अब 5.10 बजे से खेल शुरू होगा. बारिश के चलते आखिरी दिन अब 90 की जगह अधिकतम 80 ओवर की कराए जा सकेंगे. 11.30 बजे तक आखिरी दिन का खेल कराया जा सकता है.
बर्मिंघम में 6 जुलाई को सुबह बारिश का अनुमान था और हुआ भी ऐसा ही. सुबह छह बजे से ही बरसात आ गई जो खेल शुरू होने के समय तक जारी रही. बीच में संभावना जगी कि खेल शुरू हो जाएगा लेकिन जब कवर्स हटाए गए वैसे ही फिर से बारिश आ गई. इसके चलते फिर से देरी हो गई. हालांकि एजबेस्टन मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है जिसके चलते जैसे ही बारिश रुकी वैसे ही खेल शुरू हो गया.
एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन की टाइमिंग्स
पहला सेशन | 5.10 बजे से 7 बजे |
दूसरा सेशन | 7.40 बजे से 9 बजे |
तीसरा सेशन | 10 बजे से 11.30 बजे |
भारत ने इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा. इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 72 रन बना लिए थे. उसे अभी 536 रन चाहिए और सात विकेट बचे हैं. आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर बेन डकेट, जैक क्रॉली और जो रूट को आउट किया इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक और ऑली पोप खेल शुरू करेंगे.
भारत टेस्ट सीरीज में है पीछे
भारत अभी पांच टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पीछे है. उसे लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में हार मिली थी. तब 371 का लक्ष्य भी इंग्लैंड ने आखिरी दिन हासिल कर लिया. भारत ने दूसरे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की और एक हजार से ज्यादा रन बना दिए. पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी में छह विकेट पर 427 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने पहले 269 रन बनाए फिर दूसरी पारी में 161 रन बनाए.