'इंजेक्शन लिया क्या?', ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने किस गेंदबाज से पूछा ये सवाल? VIDEO हुआ वायरल

'इंजेक्शन लिया क्या?', ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने किस गेंदबाज से पूछा ये सवाल? VIDEO हुआ वायरल
ओवल टेस्ट के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : टीम इंडिया जीत से चार विकेट दूर

IND vs ENG : आकाश दीप को मिला सिर्फ एक विकेट

IND vs ENG : ओवल में खेला जाने वाला टेस्ट मैच अब काफी अधिक रोमांचक मोड़ पर आ गया है. टीम इंडिया को जीत के लिए जहां चार विकेट लेने है तो इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार है. लेकिन चौथे दिन 374 रन के चेज को इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़कर काफी आसान कर दिया था. लेकिन जब ये दोनों आउट हुए तो उसके बाद मैच में थोड़ी भारतीय फैंस के भी जीत की उम्मीद जागी. तभी लाइव मैच में शुभमन गिल ने जब आकाशदीप से पूछा कि क्या इंजेक्शन लिया? उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.

IND vs ENG: क्रिस वॉक्स को लेकर जो रूट ने टीम इंडिया को डराने वाली अपडेट, बोले- यह ऐसी सीरीज है जिसमें...

37 ओवर अभी तक फेंक चुके हैं आकाश दीप

वहीं आकाश दीप की बात करें तो ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 17 ओवर का स्पेल फेंका और उनके नसीब में एक विकेट ही आया. इसके बाद दूसरी पारी में ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन 20 ओवर का स्पेल फेंका पर उनके खाते में सिर्फ एक ही विकेट आया. जबकि आकाश ने 85 रन भी लुटाए. हैरी ब्रूक और रूट ने उनकी जमकर क्लास लगाई. रूट ने 105 रन तो हैरी ब्रूक ने 98 गेंद में 14 चौके और दो छक्के से 111 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की टीम अब जीत के ज्यादा करीब नजर आ रही है. जबकि भारत के लिए अगर किसी ने जादुई गेदबाजी का नजारा पेश किया तो बात बन सकती है. इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ (2) और जेमी ओवर्टन (0) क्रीज पार नाबाद बने हुए हैं.

भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बावजूद किस चीज से अधिक नाराज जो रूट, कहा - बारिश के बाद उनके गेंदबाजों ने....