भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज जून माह से होना है. इससे पहले बीसीसीआई ने इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें सलेक्टर्स ने 18 खिलाड़ियों का चयन किया और इशान किशन का नाम भी शामिल है. इस तरह इशान किशन की करीब 662 दिन और दो साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हुई. आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने इशान किशन अब इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
साल 2023 में खेला था पिछला टेस्ट
दरअसल, साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर इशान किशन ने 20 से 24 जुलाई के बीच अपना पिछला टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान में खेला था. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जब उन्होंने साल 2023 के अंत और साल 2024 की शुरुआत में टेस्ट टीम इंडिया से नाम वापस ले लिया था. जिससे बीसीसीआई और टीम इंडिया के हेड कोच रहने वाले राहुल द्रविड़ का मैनेजमेंट इशान किशन से खफा हो गया था.
इशान किशन के साथ क्या हुआ था ?
साउथ अफ्रीका दौरे बीच में छोड़कर आने वाले इशान किशन को सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद इशान किशन आईपीएल 2024 सीजन खेले और अब जाकर उनकी रेड बॉल क्रिकेट में फिर से वापसी हुई है. जब राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच की कमान गौतम गंभीर के हाथों में हैं. इशान किशन अभी तक भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में 78 रन बना चुके हैं. ऐसे में इशान अब इंडिया ए के लिए दमदार प्रदर्शन करके दो साल फिर से टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे.
इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल :-
मैच | दिन | वेन्यू |
पहला फर्स्ट क्लास मैच | 30 मई से दो जून | कैंटबरी |
दूसरा फर्स्ट क्लास मैच | छह जून से नौ जून | नॉर्थम्प्टन |
ये भी पढ़ें :-