इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को सर्वकालिक महान टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया है. उनका कहना है कि इस सुपरस्टार खिलाड़ी की जगह भरना मुश्किल काम होगा लेकिन भारत के पास काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक सप्ताह के अंदर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. भारतीय टीम को अब जून में पांच टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है. इसमें टीम इंडिया की कप्तानी नए खिलाड़ी के पास होगी बल्कि नई ओपनिंग जोड़ी और नंबर 4 पर नया बल्लेबाज देखने को मिलेगा.
एंडरसन ने talkSPORT से बात करते हुए रोहित-कोहली के संन्यास के बारे में कहा, 'महान खिलाड़ी हैं. कोहली टेस्ट क्रिकेट महान बल्लेबाजों में से एक है.' विराट ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला किया. उनके और एंडरसन के बीच कई बार टेस्ट में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. 2014 में जब कोहली पहली बार इंग्लैंड गए तब बुरी तरह से नाकाम हुए थे. इसके चार साल बाद 2018 में उन्होंने बढ़िया तरीके से एंडरसन का सामना किया था.
टेस्ट में 704 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन ने कोहली और रोहित के संन्यास के बीच इंग्लिश टीम को टेस्ट सीरीज से पहले सतर्क किया. उन्होंने कहा,
भारत का नया कप्तान होगा क्योंकि शर्मा रिटायर हो चुके हैं. बड़ी जगह भरी जानी है लेकिन उनकी स्क्वॉड में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं. आप बस आईपीएल देखिए. वे आईपीएल से टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी लाते हैं जो काफी आक्रामक, हमलावर और निडर होते हैं.
एंडरसन ने एशेज से पहले इंग्लैंड को चेताया
इंग्लैंड को साल 2025 में दो बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के बाद साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. एंडरसन ने इंग्लिश खिलाड़ियों को आगाह किया कि एशेज के चक्कर में भारत सीरीज को हल्के में मत ले लेना. उन्होंने कहा, 'यह साल बड़ा होने वाला है क्योंकि एशेज है लेकिन उसके लिए लय में रहना जरूरी है. अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो अपने करियर को देखने के बाद यह समझता हूं कि कई बार ऐसा हुआ जब एशेज से 18 महीने पहले मैनेजमेंट और खिलाड़ियों ने उसकी तरफ देखना शुरू कर दिया. इस दौरान जो सामने सीरीज थी उसे भूल गए. भारत से घर पर भी कड़ी चुनौती मिलने वाली है. उनके पास मजबूत टीम है.'