जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसका नतीजा ये रहा कि भारत ने दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया. सिराज और आकाश दीप ने मिलकर 16 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया ने 366 रन से इंग्लैंड को धूल चटाई. सिराज ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया और 70 रन देकर 6 विकेट लिए. वहीं आकाश दीप ने 88 रन देकर 4 विकेट लिए. लेकिन दूसरी पारी में आकाश दीप ने बवाल काट दिया जब उन्होंने 99 रन देकर 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम को घुटने पर ला दिया.
बुमराह के खेलने की पुष्टि कर चुके हैं गिल
अब गिल ने साफ़ कर दिया कि लीड्स टेस्ट मैच में करीब 44 ओवर फेंकने वाले जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वापसी करने को तैयार हैं. बुमराह वापसी करते हैं तो फिर किसी एक तेज गेंदबाज का पत्ता कतना तय है. इसमें सिराज और आकाश दीप ने तो बेहतरीन गेंदबाजी से एजबेस्ट में सबका दिल जीत लिया है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा कुछ ख़ास नहीं कर सके और वह एजबेस्टन में सिर्फ एक विकेट ही ले सक. इससे पहले लीड्स टेस्ट मैच में भी वो कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जिसके चलते बुमराह के वापस आने से अब कृष्णा को बाहर बैठना होगा. टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है और लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के सामने लीड हासिल करना चाहेगी.
हेड टू हेड
बता दें कि, भारत ने लॉर्ड्स में 1932 से अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मैच जीते हैं जबकि 12 मैच में टीम को हार मिली है. वहीं 4 मैच ड्रा हुए हैं.