IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सिराज ने अपना जादू चलाया. भारत को जैसे ही दूसरी नई गेंद मिली तो इसके बाद सिराज रुके नहीं और उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर रोक दिया. जिससे टीम इंडिया को 180 रन की बढ़त मिली और अब वह जीत की तरफ जाती भी नजर आ रही है. सिराज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर छह विकेट लेने के बाद ड्यूक्स बॉल को अपने पास रखा और टीम इंडिया के एक धाकड़ तेज गेंदबाज को घोड़ा बता डाला.
आकाश दीप एक घोड़ा है और वो हमेशा मौके के इंतजार में रहता है. जब भी मौका मिलता है तो वह कमाल करता है और उसके साथ गेंदबाजी करके काफी मजा आया. उसने दिखा दिया कि उसके अंदर कितनी भूख है.
वहीं आकाशदीप ने कहा,
मियां बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और शुरू में वह रन नहीं दे रहे थे. जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बना और इसका फायदा मुझे मिला. मैं शुरुआत में दो विकेट लेने में कामयाब रहा और हम दोनों ने पार्टनरशिप में गेंदबाज की तो काफी मजा आया.
टीम इंडिया ने बनाई पकड़
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के बेमिसाल बल्लेबाजी से 587 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम के एक समय 84 रन पर पांच विकेट गिर गए थे और इसके बाद जेमी स्मिथ (184 नाबाद) व हैरी ब्रुक (158 रन) ने शतक जड़कर इंग्लैंड को भारत के स्कोर के काफी करीब लेकर आ गए. जवाब में भारत ने तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ 244 रन की बढ़त बना ली थी. अब टीम इंडिया विशाल टारगेट देकर इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-