जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे पूरी टेस्‍ट सीरीज, चीफ सेलेक्‍टर अगरकर ने बताया कितने मैचों से होंगे बाहर

जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे पूरी टेस्‍ट सीरीज, चीफ सेलेक्‍टर अगरकर ने बताया कितने मैचों से होंगे बाहर
प्रेजेंटेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ सभी मैच नहीं खेलेंगे

जसप्रीत बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ सभी पांचों टेस्‍ट मैच नहीं खेलेंगे. चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने शनिवार को इस कंफर्म कर दिया है. शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया अगले महीने पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी, जिसके लिए शनिवार को 18 सदस्‍यीय टीम इंडिया  का ऐलान कर दिया गया है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अगरकर ने बताया कि स्‍टार गेंदबाज बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ सभी पांचों टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाएंगे और ऐसा उनके वर्कलोड को देखते हुए किया जाएगा.

जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को क्यों नहीं मिली भारत की टेस्ट कप्तानी, अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात, बोले- जब आप लोगों...

अगरकर का कहना है कि बुमराह इंग्‍लैंड दौरे पर कितने मैच खेलेंगे, यह तो समय बताएगा. उन्‍होंने बताया कि दौरे पर फिजियो और टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करेंगे. अगरकर ने कहा-

यह तो समय ही बताएगा कि बुमराह चार टेस्ट खेलेंगे या तीन.फिजियो और पूरी टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को सावधानीपूर्वक मैनेज करेगा.

दरअसल बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिस वजह से कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. चोट की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को लेकर मैनेजमेंट कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहता. बुमराह भी अपने शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने सभी पांच टेस्ट खेले थे और फिर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके थे. उनकी पीठ में सूजन आ गई थी. बुमराह ने साल 2023 में पीठ की सर्जरी कराई थी. जिस वजह से वह करीब एक साल क्रिकेट से दूर रहे थे. 

इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्‍क्‍वॉड :  शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्‍वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह,  कुलदीप यादव