IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और अहम टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में होना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जहां केंट के मैदान में जमकर अभ्यास शुरू कर दिया. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ और प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बुमराह के खेलने पर अब बड़ा बयान दिया.
(बुमराह को खिलाने पर) उस पर हम मैनचेस्टर में फैसला करेंगे, फिर भी हम सभी जानते हैं कि मैनचेस्टर में सीरीज़ दांव पर लगी है, इसलिए उसे मैनचेस्टर में ही खिलाने की संभावना है.
दो टेस्ट में 12 विकेट ले चुके हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर अभी तक भारत के लिए तीन में से दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. बुमराह ने पहले लीड्स टेस्ट मैच में 44 ओवर गेंदबाजी की तो उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैचों में उन्होंने 43 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान बुमराह ने दो टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किये और अब करो या मरो के मुकाबले में वह टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. भारत अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-