Joe Root vs Siraj : 'सिराज के अंदर फर्जी का गुस्सा लेकिन...', जो रूट ने टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज को लेकर ओवल टेस्ट के बीच क्यों कहा ऐसा ?

Joe Root vs Siraj : 'सिराज के अंदर फर्जी का गुस्सा लेकिन...', जो रूट ने टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज को लेकर ओवल टेस्ट के बीच क्यों कहा ऐसा ?
इंग्लैंड के जो रूट और मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

Joe Root vs Siraj : जो रूट ने ओवल में ठोका शतक

Joe Root vs Siraj : जो रूट ने सिराज को लेकर दिया बड़ा बयान

Joe Root vs Siraj : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कई बार अपने गुस्से से अंग्रेज बल्लेबाजों को घूरा. उन्होंने जो रूट से सीरीज के दौरान ये भी पूछा था कि बैजबॉल कहां हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा सिराज का कई इंग्लैंड के बल्लेबाजों से पंगा हुआ. जिस पर अब जो रूट ने बड़ा बयान दिया.

उसके अंदर फर्जी का और बनावटी गुस्सा है. जो साफ़ नजर आता है. बाकी वो एक प्यारा लड़का है और भारत के लिए अपने देश के लिए सबकुछ झोंक देता है. शानदार कंपटीटर और शानदार क्रिकेट क्रिकेटर.

जीत से चार विकेट दूर भारत

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बात करें तो इस सीरीज के दौरान उन्होंने सभी पांचों टेस्ट मैच खेले और उसके बावजूद उनकी मैदान में एनर्जी देखते ही बन रही थी. सिराज ने चौथे दिन ओली पोप को आउट करके भारत को विकेट दिलाया था. लेकिन जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई. लेकन रूट और ब्रूक दोनों आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड के लिए अब जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को जहां 4 विकेट की दरकार है तो अंग्रेज जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है. जिसके चलते अगर टीम इंडिया अगर जीत दर्ज करती है तो वह 2-2 से सीरीज बराबर कर लेगी अन्यथा इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी. अगर ये मैच ड्रॉ भी होता है तो इंग्लैंड के नाम ही सीरीज रहने वाली है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : इंग्लैंड के किस बल्लेबाज ने भारत की रातों की उडाई नींद, मोर्ने मोर्केल ने कहा - उसको आउट करके...