IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के मैदान में खेला गया. जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में 336 रनों के विशाल अंतर से हराया. इस हार के बाद से ही इंग्लैंड के खेमे में हलचल का दौर जारी है और उनके कप्तान बेन स्टोक्स से ड्रेसिंग रूम में बैठे जोफ्रा आर्चर के लॉर्ड्स में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी अपडेट दी.
ये एक ऐसा फैसला है, जो हमें लेना होगा. अब ये देखना है कि हर कोई एक साथ कैसे आता है. हमने उसे इस सप्ताह टीम में शामिल होने और वर्कलोड जैसी बाकी चीजों के साथ तैयार करने के लिए बुलाया है. इसलिए लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए अभी विचार किया जा रहा है.
इंग्लैंड को मिली बुरी तरह हार
इंग्लैंड की बात करें तो भारत के सामने उसके तेज गेंदबाजों क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग की तिकड़ी कमजोर नजर आई. जिसके चलते टीम इंडिया ने बर्मिंघम के मैदान में पहली पारी में 587 तो दूसरी पारी 427 रन पर घोषित करने के साथ इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 271 रन ही बना सकी और उसे 336 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत की ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजबेस्टन के मैदान में पहली टेस्ट जीत है. उसके लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट हॉल आकाश दीप ने लिया.
ये भी पढ़ें :-