करुण नायर ने इंग्लैंड की ग्रीन पिच पर ठोकी फिफ्टी तो दिनेश कार्तिक हुए गदगद, कहा - करियर खत्म होने से बच गया और...

करुण नायर ने इंग्लैंड की ग्रीन पिच पर ठोकी फिफ्टी तो दिनेश कार्तिक हुए गदगद, कहा - करियर खत्म होने से बच गया और...
फिफ्टी जड़ने के बाद करुण नायर

Story Highlights:

IND vs ENG : दिनेश कार्तिक हुए करुण नायर के कायल

IND vs ENG : करुण नायर ने ओवल में ठोकी फिफ्टी

IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर का करियर समाप्ति की तरफ आ गया था. इंग्लैंड दौरे पर खेले तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके तो उनको ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में उनको मौका मिला तो उन्होंने ग्रीन पिच पर बेहतरीन बैटिंग करते हुए फिफ्टी ठोकी तो दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया.

करुण नायर ने बहुत बढ़िया खेला और इतनी मुश्किल कंडीशन में उन्होंने हाई क्वालिटी फिफ्टी ठोकी. करुण का करियर सच में वापस आ गया और खत्म होने से बच गया. अगर वो इस टेस्ट मैच में नहीं खेलते तो फिर टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनका विकल्प ले आता.

वहीं वरुण एरोन ने कहा,

ये उसके लिए आखिरी मौका हो सकता था और उसने इसे भुनाया. पिच बहुत कुछ कर रहे थी लेकिन करुण नायर सिर उठाकर खड़े रहे.

ग्रीन पिच पर सिर्फ करुण नायर ही टिक सके

वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और यशस्वी जायसवाल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. जबकि केएल राहुल भी 14 रन ही बना सके. 38 पर दो के बाद गिल और साई शानदार अंदाज से बैटिंग कर रहे थे तो कप्तान गिल 21 रन बनाकर रन आउट होकर चलते बने जबकि साई भी 21 रन ही बना सके. इसके बाद नंबर पांच पर आने वाले करुण नायर ने मोर्चा संभाला और दिन के अंत तक 98 गेंद में सात चौके से 52 रन तो सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद टिके हैं. जिससे भारत ने अंत तक छह विकेट पर 204 रन बना लिए हैं.