जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या है प्लान ?
दरअसल, वर्कलोड के चलते ये पहले से ही तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज के दौरान सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेल सकेंगे. टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने उनको बैक किया और बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेले. लेकिन अब बीसीसीआई बुमराह की पिक एंड चूस पॉलिसी को लेकर एक नियम लाने का प्लान बना रही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में एक सूत्र ने कहा,
बुमराह के वर्कलोड के चलते टीम मैनेजमेंट को इस बात से समस्या हो रही है कि वह कौन सा मैच खेलेंगे और कौन सा नहीं. इसका पता नहीं होता है. जिससे लंबी सीरीज में प्लान करना कठिन हो जाता है. यही कारण है कि उनकी नीति में बदलाव हो सकता है. बुमराह का चयन आगे तभी होगा जब वो पूरी सीरीज खेलने के लिए फिट होंगे. मेडिकल टीम हर एक सेलेक्शन मीटिंग से पहले बुमराह की फिटनेस का ब्यौरा देगी.
बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा,
स्ट्रेंथ एंड कंडीशन (एस एंड सी) कोच हर एक खिलाड़ी का वर्कलोड तैयार करके उनकी लिमिट को निर्धारित करेंगे. लेकिन बुमराह की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी, जिसका आकलन मेडिकल टीम करेगी.
बुमराह ने फेंके 120 ओवर
वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड के इस दौरे पर उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में करीब 120 ओवर फेंके और उनके नाम 14 विकेट रहे. बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट ही खेले और वर्कलोड के चलते खुद को अंतिम टेस्ट से बाहर रखा. ओवल मैच की बात करें तो बारिश की आंख मिचोली से कई बार खेल रुका तो शुरू भी हुआ. जिससे टीम इंडिया के विकेट भी गिरते रहे और दिन के अंत तक भारत ने छह विकेट पर 204 रन बना लिए थे. उसके लिए करुण नायर 52 रन और सुंदर 19 रन बनाकर खेल रहे थे. अब ये दोनों बैटर टीम इंडिया को एक मजबूत टोटल की तरफ लेकर जाना चाहेंगे.