केएल राहुल ने IPL खत्म होते ही खुद को इंग्लैंड सीरीज के लिए झोंका, एक-एक मिनट इसके लिए दिया, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया खुलासा

केएल राहुल ने IPL खत्म होते ही खुद को इंग्लैंड सीरीज के लिए झोंका, एक-एक मिनट इसके लिए दिया, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया खुलासा
KL Rahul of India batting during day four of the fourth Rothesay Test Match between England and India at Emirates Old Trafford on July 26, 2025 in Manchester, England.

Story Highlights:

केएल राहुल के नाम इंग्लैंड दौरे पर 532 रन रहे.

अभिषेक नायर का कहना है कि राहुल ने IPL खत्म होते ही इंग्लैंड दौरे के लिए काम शुरू किया था.

केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के बाद जो भी समय था उसे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए खर्च किया. यह कहना है टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का. उन्होंने आईपीएल से पहले और बाद में राहुल के साथ काम किया था. भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर रन बनाने में दूसरे स्थान पर रहा. उन्होंने पांच टेस्ट की एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में दो शतक और दो अर्धशतक लगाकर 53.20 की औसत से 532 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में कमाल की साझेदारियां भी शामिल रही.

नायर ने कहा कि वह बता नहीं सकते कि राहुल ने क्या बदलाव किए हैं लेकिन जिस तरह के नतीजे आए हैं उनसे काफी खुश हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'मैंने केएल राहुल में जो बदलाव देखे हैं उनके बारे में बात नहीं कर सकता. मैं नहीं कर सकता क्योंकि फिर यह सबके सामने आ जाएगा और उसका असर कम होगा. मैं बस यह कह सकता हूं कि जो भी बदलाव किए उन्होंने काम किया. मैं हमेशा कहता हूं कि क्रिकेटर और एक टीम की यात्रा में चीजों का काम करना जरूरी होता है. आपको किस्मत का साथ भी चाहिए होता है. मुझे लगता है कि उसे यह भी मिला है.'

नायर बोले- भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है

 

नायर ने कहा कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए कोई समय नहीं गंवाया. उन्होंने कहा, 'उसने काफी मेहनत की है. बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है कि आईपीएल में पिता बनने के बाद वह फौरन ही वापस आ गया था. उसने टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी थी जबकि बहुत सारे लोगों ने ऐसा नहीं किया था. उसे इस सीरीज की अहमियत पता थी, उसने इसे समझा. और आईपीएल में खेलने के बाद हर आखिरी मैच के बाद उसका यही ध्यान था कि वह किस तरह से टेस्ट सीरीज में अच्छा कर सकता है. इसलिए उसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बढ़िया लग रहा है. उसने टीम के काफी मेहनती काम किया है और जहां-जहां खेला वहां पर प्रदर्शन किया. कुलमिलाकर भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है और उम्मीद है कि हम आज (3 अगस्त) को इसे (सीरीज) को निपटा देंगे और सब अच्छा होगा.'

शुभमन गिल की बैटिंग में क्‍या समस्‍या है? इंग्‍लैंड के महान खिलाड़ी ने भारतीय कप्‍तान को लेकर कही बड़ी बात