'इस सीरीज में वो दम नहीं', भारत-इंग्लैंड सीरीज के रोमांच पर अंग्रेज खिलाड़ी को लगी मिर्ची, कहा - साल 2005 के एशेज के आगे...

'इस सीरीज में वो दम नहीं', भारत-इंग्लैंड सीरीज के रोमांच पर अंग्रेज खिलाड़ी को लगी मिर्ची, कहा - साल 2005 के एशेज के आगे...
शुभमन गिल और बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG : 2-2 पर समाप्त हुई टेस्ट सीरीज

IND vs ENG : इंग्लैंड के माइकल एथरटन ने कही बड़ी बात

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन तक गई और रोमांच से भरपूर रही. जिसके बाद भारतीय फैंस इसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज से भी बड़ा बताने लगे तो अंग्रेजों को मिर्ची लग गई. भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2025 में होने वाली टेस्ट सीरीज को साल 2005 में होने वाली एशेज से बेहतर बताया गया तो माइकल एथरटन ने सहमति नहीं जताई.

मेरे हिसाब से इस सीरीज की क्वालिटी 2005 की जितनी अच्छी नहीं थी. 2005 एशेज से बेहतर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हो सकती. ये एक शानदार टीम थी जो ढल रही है और उभरती हुई है. जिसमें अपने खेल के टॉप पर जाने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे. लेकिन ये 2005 से बेहतर तो नहीं थी.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को लेकर आगे कहा,

साल 2005 के बाद मैं इसे सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज कहूंगा. जिसमें ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स जैसे दिलेरी वाले मूमेंट भी उतर चढ़ाव का हिस्सा थे. इस सीरीज के कई मूमेंट दिल जीत लेने वाले थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी पर समाप्त हुई टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की बात करें तो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली थी. इसके बाद एजबेस्टन के मैदान में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. जबकि क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार मिली और उसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़कर सीरीज हार को टाल दिया. 2-1 की दहलीज पर सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया और टीम इंडिया ने अंतिम दिन 35 रन चार विकेट के रोमांच में छह रन से जीत दर्ज करके सीरीज हार बचा ली. जिससे ये ऐतिहासिक सीरीज 2-2 पर समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें :-