'रोहित शर्मा कप्तान नहीं तो टीम से बाहर होते', भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने भारत के हिटमैन को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

'रोहित शर्मा कप्तान नहीं तो टीम से बाहर होते', भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने भारत के हिटमैन को लेकर क्यों कहा ऐसा ?
एक दूसरे संग बात करते रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

Story Highlights:

रोहित शर्मा टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास

रोहित शर्मा को लेकर इरफ़ान पठान ने कही दिल की बात

आईपीएल 2025 सीजन के दौरान ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल टीम इंडिया के नए कप्तान बने और अब फिर से रोहित शर्मा व विराट कोहली को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे या नहीं. इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर और रोहित शर्मा के साथ कई सालों तक क्रिकेट खेलने वाले इरफ़ान पठान ने अब बड़ा बयान दिया.

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में रोहित शर्मा एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी है. लेकिन पिछले साल रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में औसत करीब छह के आस पास का था. इसलिए हमने कहा था कि वह वो कप्तान नहीं होते तो उनकी टीम में जगह नहीं होती और ये सच बात है.

इरफ़ान पठान ने आगे रोहित शर्मा के साथ स्टार स्पोर्ट्स पर लिए गए इंटरव्यू के बारे में बताया कि हमने उनको इसके लिए बुलाया था तो हम उनको बुलाकर उनसे तीखी बातचीत नहीं कर सकते थे. एक ब्रॉडकास्ट टीम का सदस्य होने के नाते वो हमारे लिए एक गेस्ट की तरह थे और अपने गेस्ट से आपको विनम्र रहना होगा. हमने कहा था कि उन्हें लड़ते रहना चाहिए, लेकिन फिर भी, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी. अगर वह टीम के कप्तान नहीं होते, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता.

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हुए तीन धाकड़ खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम में हुआ फेरबदल

रोहित का टेस्ट करियर समाप्त

रोहित शर्मा की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले जाने वाले अंतिम सिडनी टेस्ट मैच से उन्होंने खुद को बाहर कर लिया था. जबकि उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी का भार संभाला था. रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के बीच इंटरव्यू में कहा था कि वह कहीं नहीं जा रहे और संन्यास नहीं लेंगे. जबकि इसके बाद फिर रोहित रेड बॉल क्रिकेट भारत के लिए नहीं खेले और उनका टेस्ट करियर अब समाप्त हो चुका है. रोहित शर्मा के नाम 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन दर्ज हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट में होने वाले हैंड शेक विवाद पर अब वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हमें यही तो चाहिए था कि...