हैरी ब्रूक का कैच लेने के बाद बाउंड्री पर 'ब्‍लंडर' करने पर मोहम्‍मद सिराज ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- पता नहीं लगा कि मैंने...

हैरी ब्रूक का कैच लेने के बाद बाउंड्री पर 'ब्‍लंडर' करने पर मोहम्‍मद सिराज ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- पता नहीं लगा कि मैंने...
मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने हैरी ब्रूक को जीवनदान दे दिया था.

ब्रूक का कैच लेने के बाद वह बाउंड्री पर गलती कर बैठे थे.

मोहम्‍मद सिराज ने ओवल टेस्‍ट की आखिरी पारी में फाइफर लेकर भारत को इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट में छह रन से रोमांचक जीत दिला दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2- 2 से ड्रॉ भी कर दी. 374 रन के जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 367 रन पर ऑलआउट हो गई. सिराज ने इंग्‍लैंड को लक्ष्‍य तक पहुंचने नहीं दिया. उन्‍होंने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन पर पांच विकेट लिए. भारत को जीत दिलाकर उन्‍होंने अपनी उस गलती का भी प्रायश्चित कर लिया है, जो उन्‍होंने चौथे दिन बाउंड्री पर की, जिससे टीम को काफी पड़ा नुकसान हो सकता था.

सिराज ने छुपा लिया था चेहरा

बाउंड्री पर सिराज की इस गलती ने हर किसी को निराश कर दिया था. सिराज ने भी अपना चेहरा छुपा लिया था. अब अपनी उस गलती पर सिराज ने जीत दिलाने के बाद चुप्‍पी तोड़ी. उन्‍होंने उसे एक हादसा बताया. उन्‍होंने मैच के बाद कहा-

मुझे पता ही नहीं लगा कि मैंने बाउंड्री को टच कर लिया है. यह मैच का रुख बदलने वाला पल था. ब्रूक टी-20 फॉर्म में आ गए. उसके बाद हम मैच में पीछे थे, लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है. मुझे हमेशा से लगता है कि मैं किसी भी मोड़ से मैच जीत सकता हूं और आज सुबह भी मैंने यही किया.

आकाश दीप ने ब्रुक को आउट करके रूट के साथ उनकी पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्‍णा और मोहम्‍मद सिराज की गेंद ने ऐसी आग उगली कि अगले 67 रन में पूरी इंग्लिश टीम ही सिमट गई. सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्‍णा ने चार विकेट लिए.

IND vs ENG: 'मैंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वर्ल्ड कप उठाया लेकिन इस जीत...', केएल राहुल ने ओवल फतेह के बाद जबरदस्त बात कह दी