'जब मैंने फोन पर...', मोहम्‍मद सिराज के भाई का खुलासा, ओवल में जीत के बाद गेंदबाज की हालत थी काफी खराब

'जब मैंने फोन पर...', मोहम्‍मद सिराज के भाई का खुलासा, ओवल में जीत के बाद गेंदबाज की हालत थी काफी खराब
मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने ओवल में भारत को जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगा दी थी.

उन्‍होंने ओवल टेस्‍ट में कुल 9 विकेट लिए.

भारत ने मोहम्‍मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ओवल टेस्‍ट जीतकर इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज 22 से बराबर कर दी. सिराज ने सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्‍ट में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें आखिरी पारी का फाइफर भी शामिल है. ओवल के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे सिराज ने अपनी खौफनाक गेंदबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया. सिराज ने इस पूरी सीरीज में सबसे ज्‍यादा 23 विकेट लिए. इतना ही नहीं, उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 185.3 ओवर भी फेंके.

उन्‍होंने कहा-

हां, मैंने अभी कुछ देर पहले ही उनसे बात की थी. मैंने अपने पूरे परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी. वह बहुत-बहुत खुश थे. वह टीम के साथ बस में थे, होटल जा रहे थे.

इस्‍माइल ने बताया कि सिराज काफी थक गए थे. इस्‍माइल से सिराज ने कहा-

भाई, मैं सचमुच बहुत थक गया हूं. मेरा शरीर पूरी तरह से थक गया है.

उन्‍होंने आगे कहा कि सिराज काफी थक गए थे, मगर इसके बाद वह देश के लिए मैच जीतना चाहते थे. इस्‍माइल ने कहा-