भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया था. एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 4 विकेट के साथ 35 रन बना लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दिखा दिया कि असली दम किसमें है. मैच के हीरो मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट लिया. सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज पर काफी बड़ी जिम्मेदारी थी और अंत में उन्होंने खुद को साबित कर दिया.
सिराज ने आगे हैरी ब्रूक के ड्रॉप कैच को लेकर कहा कि, वो मैच को बदलने वाला पल था. ब्रूक ने टी20 की तरह खेलना शुरू कर दिया था. हम उस दौरान मैच में पीछे चल रहे थे लेकिन उसके बाद सब बदल गया. मैं हमेशा से ही सोच रहा था कि हमें ये मैच जीतना है. आज सुबह भी मैं उठा और मैंने यही कहा कि मुझे कमाल करना है और मैच जीतना है.
मैच की बात करें तको भारत ने पहली पारी में 224 रन ठोके. जबकि इंग्लैंड की टीम 247 रन पर आउट हो गई. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 396 रन बनाए. इंग्लैंड को फिर 374 रन का लक्ष्य मिला. मैच अंतिम दिन तक गया और अंत में टीम इंडिया ने 6 रन से बाजी मार ली. इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रन पर ढेर हो गई.
भारत के लिए ये जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया इस दौरे पर बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेल रही थी. टीम में कई युवा सितारे थे और सभी ने ये साबित कर दिया कि इंग्लैंड जैसी टीम को वो हरा सकते हैं. वहीं दो टेस्ट सीरीज हार के बाद इंग्लैंड में ड्रॉ करा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी राहत की सांस ली है.