IND vs ENG: शुभमन गिल ने पारी घोषित करने में क्‍या देरी की? कोच मॉर्कल ने बताई पीछे की वजह

IND vs ENG: शुभमन गिल ने पारी घोषित करने में क्‍या देरी की? कोच मॉर्कल ने बताई पीछे की वजह
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने 427/6 पर भारत की दूसरी पारी घोषित की थी.

भारत ने इंग्‍लैंड को 608 रन का टारगेट दिया था.

England vs India 2025 Series:  एजबेस्‍टन टेस्‍ट में शुभमन गिल की टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत के दिए 608 रन के जवाब में इंग्‍लैंड ने 72 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. आखिरी दिन इंग्‍लैंड को जीत के लिए जहां 536 रन की जरूरत है. वहीं भारत को सात विकेट की जरूरत है. हालांकि बारिश के कारण आखिरी दिन के एक सेशन पर खतरा मंडरा रहा है.

क्‍या थी टीम इंडिया की योजना

मोर्केल ने कहा कि पारी घोषित करने के मुद्दे पर लंबे समय तक चर्चा की गई. हालांकि मौसम किसी भी टीम के हाथ में नहीं होता, लेकिन टीम पारी समाप्त होने से पहले एक आरामदायक स्थिति में पहुंचना चाहती थी. खेल समाप्त होने से पहले इंग्लैंड के कुछ विकेट लेने की योजना भी पूरी तरह से लागू की गई. उन्‍होंने कहा- 

हमने दिन भर में इस बारे में [घोषणा के समय] बहुत बात की. यह अभी भी एक अच्छा विकेट है, यहां तक ​​कि हमारे खिलाड़ी भी पीछे के छोर पर काफी आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे. वे 4-5 रन प्रति ओवर की दर से बल्लेबाजी कर रहे थे. आप मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते. यह खुद को एक आरामदायक स्थिति में लाने और आज रात कुछ विकेट लेने के लिए 20-25 ओवर खेलने के बारे में था. हमने ऐसा किया, जो हमारे लिए एक बोनस है.

आखिरी पारी में चौथे दिन आकाश दीप ने दो और मोहम्‍मद सिराज ने एक विकेट लेकर इंग्‍लैंड को मुश्किल में डाल दिया है.

आकाश दीप को खेलने में इंग्लैंड के बैटर्स को क्यों हो रही है इतनी दिक्कत, स्टुअर्ट ब्रॉड ने खोला राज