एमएस धोनी क्या आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे? यह सवाल उनसे कई बार पूछा गया है. आईपीएल के पिछले कई सीजन से यही कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन है, मगर धोनी हर बार अगले आईपीएल में नए जोश के साथ मैदान पर जा जाते . अब चेन्नई के एक आई हॉस्पिटल के कार्यक्रम में धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ी. उनका कहना है कि वह अभी आईपीएल के कई सीजन और खेल सकते हैं, मगर इसके बाद उन्होंने जो कहा, उससे फैंस कंफ्यूज हो गए.
मुझे अभी-अभी एक टिक मार्क मिला है कि मैं अगले पांच साल तक क्रिकेट खेल सकता हूं, लेकिन दिक्कत यह है कि मुझे सिर्फ़ आंखों की रोशनी के लिए ही अनुमति मिली है. मुझे अपने शरीर के लिए भी अनुमति चाहिए.
धोनी ने आगे हंसते हुए आगे कहा-
मैं सिर्फ़ आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता.
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स पिछले दो सीजन से अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाई है. दोनों ही मौकों पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. 2024 में टीम के पास एक मौका था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में हार गई. वहीं पिछले सीजन में तो टीम का हाल और भी खराब रहा. चेन्नई की टीम 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. टीम कुल 14 मैचों में से केवल 4 में जीत हासिल कर पाई थी. फ्रेंचाइज के लगातार दो खराब सीजन पर बात करते हुए धोनी ने कहा-
पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं. आप कह सकते हैं कि हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. जरूरी बात यह है कि हम सीख लें.