इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का शुभमन गिल पर हमला, कहा- अगर मैच ड्रॉ हुआ तो लोग शुभमन गिल...

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का शुभमन गिल पर हमला, कहा- अगर मैच ड्रॉ हुआ तो लोग शुभमन गिल...
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते शुभमन गिल

Story Highlights:

नासिर हुसैन ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है

हुसैन ने कहा कि अगर ये टेस्ट ड्रॉ हुआ तो गिल पर सवाल उठेंगे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीम इंडिया पर दबाव है क्योंकि टीम जीत के लिए सोच रही है. दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट का पांचवा दिन खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है और टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेटों की जरूरत है. गिल एंड कंपनी अगर ये मैच जीतती है तो टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला देगी. 

नासिर हुसैन ने आगे कहा कि, भारत का पूरा फोकस फिलहाल 7 विकेट लेने पर है. वो लोग रन का नहीं सोच रहे हैं. अब देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम कैसा खेल दिखाती है. हुसैन ने आगे कहा कि, यहां इंग्लैंड को पॉजिटिव सोच रखनी होगी. वहीं अगर सबकुछ उनके पाले में रहा तो वो ड्रॉ के लिए नहीं खेलेंगे. 

मार्क बुचर का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सुझाव

पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर मार्क बुचर का कहना है कि यदि बर्मिंघम में बारिश इंग्लैंड को ड्रॉ हासिल करने में मदद करती है, तो इसे एक जीत के रूप में देखा जाना चाहिए. "इंग्लैंड के लिए ड्रॉ को स्वीकार करने के लिए ज्यादा मानसिक बदलाव की जरूरत नहीं है. इस मैच से बच निकलना अपने आप में एक जीत माना जा सकता है."

अगर यह टीम ऐसा करने में सफल होती है, तो यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. इसके अलावा, भारत की कल रात की देर से की गई घोषणा को प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने इंग्लैंड को एक ऐसा सुनहरा मौका दिया है कि वे एक ऐसे मैच में हार से बच सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी तरह से दबाव में होना चाहिए था. टीम को इसका फायदा उठाना चाहिए.