T20 : न्यूजीलैंड के पूर्व भाला फेंक खिलाड़ी का गरजा बल्ला, 75 रन की पारी से मचाई तबाही, साउथ अफ्रीका को मिली 21 रन से हार

T20 : न्यूजीलैंड के पूर्व भाला फेंक खिलाड़ी का गरजा बल्ला, 75 रन की पारी से मचाई तबाही, साउथ अफ्रीका को मिली 21 रन से हार
मैच के दौरान शॉट खेलते टिम रोबिनसन

Story Highlights:

T20 : टिम रोबिनसन ने उड़ाए 75 रन

T20 : न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दी मात

ज़िम्बाब्वे में इन दिनों न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम के बीच ट्राई टी20 सीरीज जारी है. इसके पहले मैच में साउथ अफ़्रीका ने जहां जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रन से न्यूजीलैंड के सामने हार का सामान करना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए उनके धाकड़ बल्लेबाज और पहले भाला फेंक खिलाड़ी रह चुके टिम रोबिनसन ने 75 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे कीवी टीम ने पहले खेलते 173 रन बनाए और इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मैट हेनरी और जैकब डफी ने लेकर साउथ अफ्रीका को 152 रन पर रोक दिया.

हेनरी और डफी ने बरपाया कहर

174 रन के लक्ष्य क पीछा करने साउथ अफ्रीका के लिए अपने करियर का दूसरा टी20 खेलने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस मैदान में आए. प्रीटोरियस ने आकर्षक शॉट्स खेले और 17 गेंद में छह चौके से 27 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उनके लिए टॉप ऑर्डर के बाकि बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने 35 रन तो जॉर्ज लिंडे ने 30 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई थी. मगर डफी और हेनरी के आगे उनकी भी ना चली. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 18.2 ओवर में 152 रन बनाकर सिमट गई और उसे 21 रन से हार मिली. जबकि न्यूजीलैंड के लिए तीन-तीन विकेट तेज गेंदबाज मैट हेनरी और जैकब डफी ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

लॉर्ड्स में RCB के चैंपियन खिलाड़ी जितेश शर्मा को एंट्री नहीं मिलने वाले विवाद पर दिनेश कार्तिक ने उगला सच, कहा - उसे तो मैंने ही...VIDEO

37 साल बाद लॉर्ड्स में हुआ ऐसा, बल्ले से तलवार चलाकर जडेजा ऐसा करने वाले बने 5वें बल्लेबाज, जानें कौन-कौन है शामिल ?