'मेरे पास स्पिनर नहीं है', दूसरे दिन के अंत में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान और अंपायर के बीच हुआ गजब ड्रामा, VIDEO वायरल

'मेरे पास स्पिनर नहीं है', दूसरे दिन के अंत में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान और अंपायर के बीच हुआ गजब ड्रामा, VIDEO वायरल
कुमार धर्मसेना और ओली पोप

Story Highlights:

IND vs ENG : कुमार धर्मसेना और ओली पोप के बीच हुआ पंगा

IND vs ENG : दूसरे दिन इंग्लैंड ने बनाए 247 रन

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में अंतिम टेस्ट मैच जारी है. जिसके दूसरे दिन मैदान में कई पंगे देखने को मिले. आकाश दीप का बेन डकेट के साथ तो प्रसिद्ध कृष्णा का जो रूट से पंगा देखने को मिला. इसके बाद जब दूसरे दिन का अंत होने वाला था तो मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के कप्तान ओलि पोप के बीच ड्रामा हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बनाई 52 रन की बढ़त

इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत के पहली पारी में बनाए गए 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं. जबकि केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) के लिए बैटिंग में अब इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy:  श्रेयस अय्यर को वेस्‍ट जोन टीम का क्‍यों नहीं बनाया गया कप्‍तान? सामने आई पर्दे के पीछे की कहानी

IND vs ENG : जो रूट के साथ पंगे पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो हमारा प्लान था कि उसे...