रवि शास्त्री ने वाशिंगटन सुंदर को भारत का अगला असली ऑलराउंडर बताया है. शास्त्री ने कहा कि, सुंदर में नेचुरल बैटिंग टैलेंट और घरेलू कंडीशन में शानदार प्रदर्शन करने का दम है. 25 साल के ऑफ स्पिनर ने गाबा के मैदान पर साल 2021 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. 11 टेस्ट में सुंदर ने 30 विकेट और 545 रन बनाए हैं.
सुंदर को घर पर खिलाओ और ज्यादा टेस्ट मैच
शास्त्री ने आगे कहा कि, वाशिंगटन को और ज्यादा टेस्ट मैच खेलने चाहिए खासकर घर पर जहां पर टर्निंग ट्रैक्स होते हैं. फिलहाल वो सिर्फ 25 साल के हैं. ऐसे में उन्हें घर पर ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलने चाहिए. न्यूजीलैंड की टीम जब घर पर आई थी तब सुंदर ने कमाल दिखाया था. उन्होंने कुछ सीनियर स्पिनर्स को पीछे छोड़ दिया था. गेंदबाजी के साथ वो बैटिंग भी करते हैं.
बता दें कि वाशिंगटन साल 2024 होम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. सुंदर ने 4 पारी में कुल 16 विकेट लिए थे.
शास्त्री ने इस ऑलराउंडर को लेकर आगे कहा कि, वो नेचुरली टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. वो नंबर 8 वाले बैटर नहीं हैं. उन्हें ऊपर खिलाया जा सकता है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे. शास्त्री ने अंत में यही कहा कि, इस तरह के प्रदर्शन से उनके भीतर और ज्यादा आत्मविश्वास आएगा. उनके पास पेस है, ड्रिफ्ट है और फिटनेस है. लंबे स्पेल फेंकने के लिए इसी की जरूरत पड़ती है.