IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में जारी है. इस मुकाबले की दूसरी पारी में ऋषभ पंत एक बार फिर से अपनी बेख़ौफ़ बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन कर रहे थे. तभी इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर की गेंद को मैदान से बाहर मारने के चक्कर में बल्ला उनके हाथ से छूट गया और बेन डकेट ने मिड ऑफ में आसान कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
500 रन से आगे टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो पंत जहां 65 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पार में भी गिल ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वह एक टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बलेबाज और पहले भारतीय कप्तान बने. जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर दूसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक 500 से अधिक की लीड हासिल कर ली थी.
ये भी पढ़ें :-