ऋषभ पंत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर ? इंजरी को लेकर सामने आई डराने वाली अपडेट

ऋषभ पंत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर ? इंजरी को लेकर सामने आई डराने वाली अपडेट
Rishabh Pant

Story Highlights:

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत हुए टेस्ट सीरीज से बाहर!

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत को लेकर आई मेडिकल अपडेट

Rishabh Pant Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में जारी है और इसके पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में एक गेंद लगी और वह चोटिल होकर पहले दिन मैदान से सीधे अस्पताल चले गए थे. जिस पर अब बड़ी अपडेट सामने आई और वह सिर्फ चौथे टेस्ट से ही नहीं बल्कि पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

इशान किशन की हो सकती है वापसी

ऋषभ पंत के बाहर होने से टीम इंडिया का मैनेजमेंट अब इशान किशन की तरफ वापस जा सकता है. टीम इंडिया से ऋषभ पंत के चोटिल होकर बाहर होने से बैकअप विकेटकीपर के तौरपर इशान किशन को वापस बुलाया जा सकता है. वह 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. जबकि चौथे टेस्ट मैच में अब पंत की जगह ध्रुव जुरेल कीपिंग करते नजर आएंगे.

ऋषभ पंत को कैसे हुई इंजरी ?

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वह अपने पैर को चोटिल कर बैठे और गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी. इसके बाद वह चल नहीं पा रहे थे तो गोल्फ कार्ट में बैठाकर उनको बाहर ले जाया गया. जिससे 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जबकि जडेजा (19) और शार्दुल ठकुर (19) नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें :-