ऋषभ पंत लॉर्ड्स में बल्लेबाजी के दौरान दर्द से जूझ रहे थे, केएल राहुल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा - उसने चोट के बावजूद...

ऋषभ पंत लॉर्ड्स में बल्लेबाजी के दौरान दर्द से जूझ रहे थे, केएल राहुल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा - उसने चोट के बावजूद...
लॉर्ड्स में आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs ENG : इंग्लैंड ने बनाई दो रन की बढ़त

IND vs ENG : ऋषभ पंत ने दर्द में खेली 74 रन की पारी

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पंत ने 74 रन की पारी खेली पर केएल राहुल का शतक पूरा करवाने के चक्कर में उन्होंने बेवकूफी भरा कदम उठाया तो रन आउट होकर चलते बने. अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन राहुल ने पंत को लेकर बड़ा राज खोला और बताया कि कैसे वह दर्द के बावजूद बैटिंग करते जा रहे थे. 

बैटिंग के दौरान बल्ला पकड़ने से उनको बहतु दर्द हो रहा था. गेंद जब बल्ले पर लगती है तो काफी फ्रिक्शन होता है. कई बार उनके दस्तानों में भी गेंद लगी, जहां पर उनको चोट थी. जिससे उनको काफी दर्द हो रहा था. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और वो मुझसे लगातार कह रहे थे कि ऐसी कई गेंदों को छोड़ना पड़ रहा है, जिसमें वो बाउंड्री लगा सकते थे. फिर मैंने उनसे कहा कि अपने ऑप्शन को देखें और समझे कि कौन से शॉट बाउंड्री के लिए सबसे बेहतरीन हैं. बल्कि जिन एरिया में वह रन नहीं बना पा रहे हैं, उसको लेकर ज्यादा परेशान ना हो. 

2 रन से आगे इंग्लैंड 

वहीं मैच की बात करेंट तो जो रूट के शतक से इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 387 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स के मैदान में केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमाया. जिससे भारत ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने दो रन बना लिए थे. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक तीन विकेट क्रिस वोक्स ने झटके. 

ये भी पढ़ें :-