Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत को दर्द में देख LSG के मालिक संजीव गोयनका का पसीजा दिल, कहा - तुम फाइटर हो और...

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत को दर्द में देख LSG के मालिक संजीव गोयनका का पसीजा दिल, कहा - तुम फाइटर हो और...
टेस्ट मैच में चोट के बाद ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत हुए इंजर्ड

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत को लेकर संजीव गोयनका ने किया पोस्ट

Rishabh Pant Injury : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा. उनके धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए और उनकी वापसी को लेकर सभी उम्मीद लगाये बैठे हैं. इस कड़ी में आईपीएल 2025 सीजन के लिए 27 करोड़ की मोटी रकम से ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायन्ट्स का कप्तान बनाने वाले टीम के मालिक संजीव गोयनका का भी उनको दर्द में देखकर दिल पसीज गया.

ऋषभ , हम सभी आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. आप एक फाइटर हैं और हमें विश्वास है कि आप और भी मज़बूत होकर वापसी करेंगे.

वहीं ऋषभ पंत को लेकर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

मैं ऐसे बहुत ही कम क्रिकेटर्स की कल्पना कर सकता हूं, जिनको इंग्लैंड आने पर और जब भी वो मैदान में आते हैं तो शानदार तरीके से उनका स्वागत होता है. पंत भी उनमें से एक हैं. मेरे हिसाब से क्रिकेट फैंस उत्साहित होते हैं कि उन्होंने स्टेडियम में मैच देखने के लिए पैसे दिए हैं और उको ऐसे प्लेयर्स पसंद आते हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना कठिन है लेकिन कमेंट्री करने में ज्यादा मजा आता है.

ऋषभ पंत को कैसे हुई इंजरी ?

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वह अपने पैर को चोटिल कर बैठे और गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी. इसके बाद वह चल नहीं पा रहे थे तो गोल्फ कार्ट में बैठाकर उनको बाहर ले जाया गया. जिससे 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जबकि जडेजा (19) और शार्दुल ठकुर (19) नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें :-