IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में शुरू हो चुका है. इस टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के उपकप्तान और टेस्ट क्रिकेट में हाइरिस्क शॉट्स से रन बनाने में माहिर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा राज खोला. पंत अक्सर बड़े शॉट्स लगाते हैं तो उनके एक हाथ से बल्ला छूट जाता है और कभी-कभी तो उनका बैट हवा में दूर जाकर गिरता है. इस पर पंत ने खुद बड़ा बयान दिया.
पहली बात तो मैं व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में नहीं सोचता हूं. इसके साथ ही जब मैं उस मूमेंट में होता हूं तो मेरे साथ बस यही होता है. मूमेंट बदलता है तो सब कुछ होता है. मैं इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचता कि यह कैसे हो रहा है? बस ये सब फ्लो-फ्लो में हो जाता है.
ऋषभ पंत ने आगे कहा,
जब भी मैं मैदान के बाहर बैठा होता हूं तो कुछ गेंदें देखता हूं. इसके बाद एक सामान्य प्लान बनाता हूं और फिर देखता हूं कि विकेट कैसा खेल रहा है. बाहर बैठकर आपको पता होता है कि गेंदबाज़ कैसे गेंदबाजी कर रहे हैं और वो सभी कैसे योजना बना रहे हैं. एक बार जब आप बाहर बैठकर उस पर पकड़ बना लेते हैं तो ज़ाहिर है कि कुछ गेंदें खेलकर और विकेट का अंदाज़ा लगाकर उसके हिसाब से आप प्लानिंग कर सकते हैं. ये सब कुछ काम करता है.
18 साल बाद सीरीज जीत का मौका
ऋषभ पंत की बात करें तो अभी तक खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच की चार पारियों में उनका बल्ला जमकर गरजा है. पंत ने इस दौरान दो शतक जेड जबकि एक बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है. जिससे टीम इंडिया ने बर्मिंघम के मैदान में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली जीत का स्वाद चखा था. अब ऋषभ पंत बतौर उपकप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को इंग्लैंड में 18 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जिताना चाहेंगे. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
ये भी पढ़ें :-