'तूने बोला नीचे मारना इसलिए नीचे देख रहा था', ऋषभ पंत ने बैटिंग के दौरान शुभमन गिल के साथ बातचीत में इंग्लैंड की फील्डिंग पोजीशन के लिए मजे, देखें Video

'तूने बोला नीचे मारना इसलिए नीचे देख रहा था', ऋषभ पंत ने बैटिंग के दौरान शुभमन गिल के साथ बातचीत में इंग्लैंड की फील्डिंग पोजीशन के लिए मजे, देखें Video
Rishabh Pant in this frame

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में ठोकी फिफ्टी

टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में जारी है. इस मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन ही 407 रन पर समाप्त हो गई थी. जिसके बाद टीम इंडिया के लिए चौथे दिन ऋषभ पंत का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने तेज से 58 गेंद में ही 65 रन ठोक दिए. लेकिन पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके हाथ से एक बार बल्ला भी छुटा और उन्होंने गिल से कुछ बातचीत भी की. जो स्टम्प माइक के जरिये अब सामने आई है. 


449 रन से टीम इंडिया ने मैच में कसा शिकंजा 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के बेमिसाल बल्लेबाजी से 587 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जेमी स्मिथ (184 नाबाद) व हैरी ब्रुक (158 रन) के शतक से 407 रन बनाए और 180 रन पीछे रही. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने फ्फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और ऋषभ पंत ने 65 रन की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने भी 55 रन बनाए और उनके अलावा शुभमन गिल खबर लिखे जाने तक 83 रन बना चुके थे और टीम इंडिया ने 449 रनों की बढ़त बना ली थी. 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को बताया 'जेठानी' तो गौतम गंभीर का बयान हुआ वायरल, कहा- अब तो रिटायर..., देखिए Video