'तुमने कितनी तेज शतक जड़ा है?', ऋषभ पंत से लाइव मैच में हैरी ब्रूक ने पूछा ये सवाल तो मिला करारा जवाब, उप कप्तान ने कहा - मैं लालची नहीं जो...VIDEO

'तुमने कितनी तेज शतक जड़ा है?', ऋषभ पंत से लाइव मैच में हैरी ब्रूक ने पूछा ये सवाल तो मिला करारा जवाब, उप कप्तान ने कहा - मैं लालची नहीं जो...VIDEO
ऋषभ पंत और हैरी ब्रुक

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक को दिया करारा जवाब

ऋषभ पंत को हैरी ब्रूक ने बीच मैच में उकसाया

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से सभी का दिल जीता. पंत ने आकर्षक शॉट्स के साथ तेजी से 58 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से 65 रन की पारी खेली. इस दौरान पंत से इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक एक सवाल पूछते हैं और उनको तेज खेलने के लिए उकसाते हैं तो पंत ने फिर उनको करारा जवाब दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत के करीब टीम इंडिया 

वहीं मैच की बात करें तो पंत के आउट होने के बावजूद कप्तान शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और उन्होंने 161 रन की बेमिसाल पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस तरह इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला और उसकी शुरुआत सही नहीं रही. टीम इंडिया ने चौथे दिन के अंत तक ही इंग्लैंड के 50 रन में तीन विकेट चटका दिए थे. अब टीम इंडिया सात विकेट लेकर अंतिम दिन बर्मिंघम के मैदान में अभी तक की पहली टेस्ट जीत दर्ज करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में किया ऐसा जो कोई भारतीय नहीं कर सका, ब्रायन लारा के अनोखे 400 रन के क्लब में बनाई जगह