बड़ी खबर: ऋषभ पंत की चोट से टेंशन में टीम इंडिया, दूसरे दिन नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

बड़ी खबर: ऋषभ पंत की चोट से टेंशन में टीम इंडिया, दूसरे दिन नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
चोट लगने के बाद ऋषभ पंत का रिएक्शन

Story Highlights:

ऋषभ पंत को चोट लगी है

पंत दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग से दूर हैं

भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर यानी की ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. पंत को तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें विकेटकीपिंग में ध्रुव जुरेल ने रिप्लेस किया था. पंत को उस दौरान चोट लगी जब वो जसप्रीत बुमराह की गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनकी अंगुली चोटिल हो गई. ये चोट उन्हें 34वें ओवर में लगी. पंत इस दौरान काफी दर्द में दिखे और कुछ मिनटों के बाद मैदान से बाहर चले गए.

कैसे लगी थी चोट?

दरअसल, पारी के 34वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद लेग साइड की तरफ फेंकी. इस गेंद को पकड़ने के लिए ऋषभ पंत ने लेग साइड में डाइव लगाई और गेंद उनकी अंगुली में लगकर लेग साइड की तरह चली गई. जिस पर बल्लेबाजों ने दो रन लिए लेकिन पंत दर्द से कराहते नजर आए. उनके अंगुली पर फिजियो ने आकर स्प्रे भी लगाया लेकिन फिर भी दर्द कम नहीं हुआ तो सावधानी बरतते हुए पंत अगले ओवर में मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने आए. 

हालांकि अब फैंस और टीम को ये टेंशन है कि ऋषभ पंत क्या बैटिंग के लिए मैदान पर आएंगे? अगर उनकी अंगुली की सूजन कम नहीं होती है तो पंत बैटिंग से भी बाहर हो सकते हैं. 

8 साल तक IPL मिस करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को नहीं है दुख, बोले- 99 टेस्ट खेल चुका हूं...