ऋषभ पंत ने मैदान में आकर एक पैर से की बल्लेबाजी तो गदगद हो गए संजय मांजरेकर, कहा - उसने अनिल कुंबले की तरह...

ऋषभ पंत ने मैदान में आकर एक पैर से की बल्लेबाजी तो गदगद हो गए संजय मांजरेकर, कहा - उसने अनिल कुंबले की तरह...
ऋषभ पंत ने दिलाई पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की याद (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

IND vs ENG : ऋषभ पंत ने बनाए 54 रन

IND vs ENG : संजय मांजरेकर ने कही बड़ी बात

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबका दिल जीत लिया. चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद पंत ने मैदान नहीं छोड़ा और टीम को जब जरूरत पड़ी तो एक पैर से बैटिंग करने के लिए मैदान में आ गए. ऋषभ पंत का गेम के प्रति यही समर्पण देख भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर गदगद हो गए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.

जब आप इस तरह की चीजें करते हैं, जैसे कि अनिल कुंबले ने जबड़े में पट्टी बांधकर गेंदबाजी की थी ततो ये इतिहास के वो पल होते हैं जिन्हें आप 50 साल बाद भी याद करहना चाहेंगे. ये दर्शाता है वो भारत के लिए खेलने को लेकर कितने अधिक समर्पित हैं. टेस्ट क्रिकेट जब इंग्लैंड में खेला जा रहा तो ये बहुत अधिक स्पेशल हो जाता है. एक क्रिकेटर के तौरपर आपके ऊपर बहुत अधिक ध्यान होता है. आप अपना बेस्ट देना चाहते हैं. सफेद गेंद में उनका वैसा प्रभाव नहीं है लेकिन रेड बॉल में पंत किसी भी अन्य फॉर्मेट से ज्यादा प्रभाव छोड़ना चाहते हैं.

संजय मांजरेकर ने आगे कहा,

वो चोटिल हैं और इस बात को नजरअंदाज मत करिए. अगर किसी दिन उसे बताया जाये कि वो अप्नेपैर नहीं हिला सकता तो भी उसका हैंड-आई कोर्डिनेशन इतना अच्छा है कि वो उससे ही हावी हो जाता है. इंग्लैंड को इसके चिंता होगी कि पंत वापस आ गया है.

टीम इंडिया ने बनाए 358 रन

वहीं मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 58 रन यशस्वी जायसवाल ने तो 54 रन ऋषभ पंत ने बनाए और 61 रन का योगदान साई सुदर्शन ने भी दिया. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 358 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे और वह 133 रन पीछे है. अब तीसरे दिन अगर इंग्लैंड ने विशाल टोटल बनाया तो फिर भारत काफी पीछे हो जायेगा. इस लिहाज से टीम इंडिया के गेंदबाजों पर अब काफी कुछ निर्भर हो चला है. जबकि सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट हार गया तो फिर सीरीज जीत का सपना समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :-