भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने 84वें ओवर से आगे खेलना शुरू किया. इस दौरान बुमराह की पहली ही गेंद पर चौका ठोक जो रूट ने अपना शतक पूरा किया. इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 251 रन से आगे खेलना शुरू किया था. क्रीज पर बेन स्टोक्स और जो रूट थे. लेकिन तभी बुमराह ने अगले ओवर में स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया.
बॉल को लेकर अंपायर से हुई बहस
91वें ओवर में फिर गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए. सिराज ने पहली 4 गेंदें फेंकी लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉल की खराब शेप को लेकर अंपायर से शिकायत की. इस दौरान शुभमन गिल भी आगे आ गए. अंपायरों ने फिर माना कि बॉल की शेप खराब हो चुकी है. इसके बाद बॉल के एक बॉक्स को मैदान पर लाया गया और अंपायरों ने कुछ गेंदें निकाल गिल को दी. हालांकि गिल इस गेंद से भी खुश नहीं हुए और कहा कि इसकी कंडीशन भी ठीक नहीं है. लेकिन अंपायर ने बॉल बदलने से मना कर दिया. फिर गिल गुस्सा हो गए. सिराज को भी गुस्सा आया. लेकिन अंपायर ने यहां दोनों को खेल शुरू करने के लिए कहा.
क्या है नियम?
बता दें कि एमसीसी के नियम के अनुसार अगर मैच के दौरान गेंद खराब होती है तो अंपायर उसे उसी तरह की गेंद के साथ रिप्लेस करता है. वहीं जब गेंद रिप्लेस होती है तो इस दौरान फील्डिंग टीम को उसे चुनने का हक नहीं होता है. हालांकि जब नई गेंद चुनने की बात आती हो तब कप्तान ही गेंद चुनता है.