IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले कंफ्यूज थे शुभमन गिल, टॉस पर किया खुलासा, बोले- क्या करना है...

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले कंफ्यूज थे शुभमन गिल, टॉस पर किया खुलासा, बोले- क्या करना है...

Story Highlights:

इंग्लैंड और भारत दोनों ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए एक-एक बदलाव किया.

टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में पहले बैटिंग और बॉलिंग को लेकर कंफ्यूजन में थे. उन्हें यहां की पिच को लेकर असमंजस था. उन्होंने टॉस के वक्त यह खुलासा किया. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करना चुना. उन्होंने सीरीज में अभी तक तीनों टेस्ट में टॉस जीता है. पहले दो मैचों में उन्होंने बॉलिंग ली थी. लेकिन एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार के बाद अब इंग्लिश टीम ने रणनीति बदली है. 

शुभमन ने तीसरे टेस्ट के टॉस के समय कहा कि सुबह वह इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि टॉस जीतने पर क्या करना है. अगर सिक्का उनके पक्ष में गिरता तो वे पहले बॉलिंग करने का फैसला ही करते. संयोग से भारत को तीसरे टेस्ट में पहले यही करने का मौका मिला. भारतीय कप्तान का कहना है कि लॉर्ड्स में पहले सेशन में विकेट से मदद मिल सकती है. उनकी टीम इसका पूरा फायदा लेने की कोशिश करेगी.

शुभमन ने बॉलर्स को सराहा

 

शुभमन ने कहा, 'गेंदबाजों में काफी आत्मविश्वास है. उस तरह के विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था और उन्हें उनके एटीट्यूड का पुरस्कार मिला.' एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी पिच काफी सपाट थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दोनों पारियों में समेट दिया. आकाश दीप ने मैच में कुल 20 विकेट लिए. इनमें से चार पहली पारी और छह दूसरी पारी में आए. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में छह शिकार किए.

शुभमन ने अपनी बैटिंग पर क्या कहा

 

शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक दो टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने खेल के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. एक बल्लेबाज के रूप में आप हमेशा खुद से उम्मीद रखते हैं कि मुकाबले में बने रहे.'

IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की चाल, रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय स्पिनर को बुलाया, फिर...