शुभमन गिल की कप्तानी में IPL खेलने वाले इशांत शर्मा नहीं चाहते वो बने टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान, कहा - मेरी पहली पसंद...

शुभमन गिल की कप्तानी में IPL खेलने वाले इशांत शर्मा नहीं चाहते वो बने टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान, कहा - मेरी पहली पसंद...
भारत के लिए टेस्ट के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

गुजरात की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं इशांत शर्मा

इशांत शर्मा ने बुमराह को चुना टेस्ट टीम का कप्तान

आईपीएल 2025 सीजन के दौरान भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गुजरात के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रहे हैं. इशांत शर्मा से जब रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गिल नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को अपनी पहली पसंद बताया. 

इशांत शर्मा ने क्या कहा ?


गुजरात के लिए इशांत शर्मा अभी तक आईपीएल 2025 सीजन में सात मैच खेल चुके हैं और उनके नाम चार विकेट दर्ज हैं. इशांत शर्मा ने टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान को लेकर स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, 

मेरे हिसाब से अगर जसप्रीत बुमराह फिट हैं तो उनको टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए. लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो जाहिर सी बात है कि शुभमन गिल ही कप्तान होंगे. 

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले छोड़ा टेस्ट क्रिकेट 


मालूम हो कि टेस्ट टीम इंडिया के अभी तक कप्तान रहने वाले रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 सीजन के बीच अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जबकि टेस्ट टीम इंडिया को अगले माह इंग्लैंड के कठिन दौरे पर भी जाना है. अब गौतम गंभीर की कोचिंग वाले टीम इंडिया के मैनेजमेंट को टेस्ट टीम इंडिया के अगले कप्तान पर फैसला करना होगा. इस रेस में शुभमन गिल अभी तक सबसे आगे हैं और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. लेकिन बुमराह फिटनेस के चलते भारत के लिए सभी टेस्ट मैच नहीं खेल सकते और यही कारण है कि गिल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. जिसमें टेस्ट टीम इंडिया नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

दिल्ली कैपिटल्स सहित 3 टीमों पर आफत, IPL 2025 सीजन के बीच बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, प्लेऑफ नहीं खेल सकेगा ये धुरंधर!